
रायगढ़ । भारतीय जनता पार्टी आई टी सेल के जिला संयोजक अंशु टुटेजा ने राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष से मिलकर रायगढ़ छेत्र में बढ़ रही है गौ तस्करी के खिलाफ सरकार स्तर पर पहल करने हेतु ज्ञापन सौंपा।दरसल विगत कई वर्षों से गौ तस्करों के हौसले इतने बुलन्द है कि प्रशासन के नाक के नीचे गौ तस्कर का गोरखधंधा फल फूल रहा है ओड़िसा प्रान्त से लगे होने का फायदा भी गौ तस्कर भली भांति उठा रहे है।इसके पूर्व भी अंशु टुटेजा ने जिला प्रशासन से इस विषय पर कार्यवाही की मांग की है पर अपेक्षाकृत कार्यवाही अब तक नही हो पा रही।गौमाता हर सनातनी के लिए आस्था से जुड़ा विषय होता है ऐसे में उसी की तस्करी होना सर्वथा निंदनीय है।अंशु टुटेजा ने मांग की है कि अविलम्ब कार्यवाही करवाने की कॄपा करें।




