टोनही का आरोप लगाते हुए महिला के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज गया
खरसिया। गत दिनों पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर द्वारा पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक में महिला संबंधी अपराधों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये हैं । निर्देशों के पालन में एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले , एसडीओपी निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर खरसिया क्षेत्र मे महिला संबंधी लंबित मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार खरसिया थाना
के अंतर्गत ग्राम छोटे डुमरपाली निवासी दिलेश्वर पटेल पिता भगतराम उम्र 47 वर्ष तथा प्यारेलाल पटेल पिता भगतराम उम्र 27 वर्ष के द्वारा मुझे देख कर घर में भूत प्रेत है संभाल लो कह कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। आवेदिका को जादू टोना करने का आरोप लगाया। आवेदिका के रिपोर्ट पर खरसिया थाना प्रभारी शनिप रात्रे जांच पड़ताल गवाहों के बयान अरोपियों कृत्य को धारा 294, 506, 34, भादवि एवं टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4, 5 के तहत पाए जाने पर खरसिया थाना मे अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने आरोपी ग्राम छोटे डुमरपाली निवासी दिलेश्वर पटेल पिता भगतराम उम्र 47 वर्ष तथा प्यारेलाल पटेल पिता भगतराम उम्र 27 वर्ष को ग्राम स्थित उनके निवास से गिरफ्तार करकर न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया।