
खरसिया।रायगढ़ जिले से बड़ी खबर ग्राम कुनकुनी में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाईक सवार तीन युवकों को चपेट में ले लिया और एक युवक की हो गई मौत। मिली जानकारी के अनुसार आज ढ़लती दोपहरी में ढ़ोलपहरी कुनकुनी रानीसागर के नया पेट्रोल पम्प के सामने ट्रक ने बाईक सवार तीन युवक दोनों में टक्कर हो गई,टक्कर इतना जबरजस्त था कि बाईक सवार एक युवक घटना स्थल पर मृत्यु हो गया खरसिया पुलिस 112 में घायल युवक को लेकर खरसिया सिविल हॉस्पिटल लेकर गया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। खरसिया पुलिस जांच पड़ताल में जुटी …
राहुल साहु नवापारा जिला जांजगीर चांपा निवासी के पिता प्रेमलाल साहू उम्र 50 वर्ष जगदम्बा ट्रेलर कंपनी रायगढ में गैंस कटर का काम करते थे, प्रेमलाल साहू को ड्युटी जाने के लिए छोडने दोस्त बिरजु यादव के साथ मो.सा.एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 11 BE 2422 से रायगढ जा रहे थे, मो.सा. को दोस्त बिरजु यादव चला रहा था मै बीच में बैठा था मेरा पिताजी प्रेमलाल साहू पिछे बैठा था, रानीसागर -कुनकुनी के मध्य पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे हमारे मो.सा. के आगे माजदा गाडी जा रहा था माजदा गाड़ी के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से माजदा गाड़ी के पिछे टकरा जाने से हम तीनों मो.सा. सहित गिर गये। उसी समय सामने तरफ से ट्रेलर गाड़ी क्रमांक सीजी 04 HW 9712 के चालक द्वारा काफी तेज रफ्तार से चलाते लाते हुए, प्रेमलाल साहू को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट करने से प्रेम लाल साहु के सिर में ट्रेलर गाड़ी का चक्का चढ़ जाने से सिर में गंभीर चोंट लगने से मौके पर ही उनका मृत्यु हो गया।




