● जवानों को तनाव मुक्त रखने जोबी में आयोजित किया गया था सद्भावना क्रिकेट मैच…
जोबी । पुलिस थाने-चौकियों में फील्ड वर्क में तैनात पुलिसकर्मियों के लंबी ड्यूटी को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों को तनाव से उबारने समय-समय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा सभी प्रभारियों को उनके अधिनस्थ जवानों के जन्मदिवस को थाना, चौकी में मनाने एवं इस दौरान जवान को परिवार के साथ समय व्यतीत करने अवकाश दिये जाने का निर्देश दिया गया है । इसी तारतम्य में आज दिनांक 06.02.2022 को थाना/चौकी खरसिया एवं चौकी जोबी के पुलिसकर्मियों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था ।
जोबी इलेवन क्रिकेट टीम के कप्तान जोबी प्रभारी उप निरीक्षक थानू राम नायक तथा चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम खरसिया क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर रहे थे ।
AD
दीजिये मौका अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यही लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।
जोबी के मैदान पर 12-12 ओवर के मैच में पहले बैटिंग करते खरसिया की टीम ने 7 विकेट पर 102 रन बनाये जिसे जोबी इलेवन की टीम के बल्लेबाज आरक्षक उमेंद राम उरांव के 51 रन के बदौलत 4 विकेट पर 10 ओवर में की 102 रन के लक्ष्य को हासिल कर मैच में जीत हासिल किये । मैच का पुलिसकर्मियों के साथ जोबी गांव के लोगों ने खूब आनदं उठाये ।