उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने किया सी.सी.रोड निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण
उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने किया सी.सी.रोड निर्माण कार्य का औचक निरीक्षणपुसौर विकासखंड के कंवरिहा एवं जतरी पहुंचे निरीक्षण करने
मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के तहत किया जा रहा है सी.सी. रोड का निर्माण
रायगढ़, 4 जुलाई 2020/ खरसिया विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल अपने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं तथा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यो के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। कल दिनांक 3 जुलाई को मंत्री पटेल पुसौर विकासखंड के कंवरिहा एवं जतरी में मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के तहत 70 लाख रूपए लागत से निर्माणाधीन सीसी रोड निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे। मंत्री पटेल के साथ कार्य के निर्माण एजेंसी के कार्यपालन अभियंता परियोजना क्रियान्वयन इकाई रायगढ़ के अधिकारी भी साथ रहे।
मंत्री पटेल पहले कंवरिहा गांव पहुंचे जहां के केंदूडीपा में चल रहे सीसी रोड निर्माण के बेस लेबल कार्य का उन्होंने अवलोकन किया तथा अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त मजबूत सीसी रोड निर्माण हेतु दिशा-निर्देश दिये। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर लंबाई को बढ़ाने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि यदि गुणवत्ता में कहीं कमी दिखाई दे तो तत्काल उन्हें अवगत कराएं। तत्पश्चात मंत्री पटेल ग्राम जतरी पहुंचे जहां सीसी रोड निर्माण हेतु चल रहे लाईनिंग कार्य का उन्होंने जायजा लिया। वहां पर भी ग्रामीणों ने लंबाई बढ़ाने हेतु मंत्री पटेल से मांग की, जिस पर उन्होंने मौके पर ही लंबाई बढ़ाने हेतु निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि उक्त दोनों कार्यों को मंत्री पटेल ने ग्रामीणों की मांग पर सत्तर लाख लागत राशि से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना अंतर्गत स्वीकृत कराया है, जो अब मूर्तरूप लेने जा रहा है। इन दिनों मंत्री श्री उमेश पटेल अपने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और उच्च गुणवत्ता से कार्य निर्मित हो इस हेतु आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे है।