टीके का समझें महत्व, जल्द करवाएं टीकाकरण-जगन्नाथ साहू

टीके का समझें महत्व, जल्द करवाएं टीकाकरण-जगन्नाथ साहू

02 लाख 63 हजार 273 व्यक्तियों को लग चुके हैं टीके
रायगढ़- कोरोना महामारी के इस समय में कोविड टीके का महत्व समझते हुए सभी पात्र लोगों को जल्द टीकाकरण करवाना चाहिए ऐसा कहना है 68 वर्षीय रायगढ़ निवासी श्री जगन्नाथ साहू का, जिन्होंने आज कोविड टीके की पहली डोज लगवायी। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से वे मानसिक रूप से अधिक मजबूत और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सभी पात्र लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में शासन नि:शुल्क टीके लगा रही है, तो इसका लाभ उठाएं और जल्द टीका लगवाएं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसको लेकर किसी भी प्रकार की दुविधा नही रखनी चाहिए। उन्होंने टीका लगवाने के बाद भी कोविड से बचाव संबंधी सभी उपायों का पालन करने की बात भी कही।

कयाघाट रायगढ़ के निवासी 79 वर्षीय श्री निमाई चरण पंडा ने भी आज कोविड टीके के पहली डोज लगवायी। उन्होंने बताया कि उनका 8 सदस्यीय परिवार है जिसमें 4 लोग 45 वर्ष से ऊपर के हैं और चारों टीका लगवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद वे काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है इसके तहत सभी पात्र लोगों को जल्द टीका लगवा लेना चाहिए। जितनी जल्दी 45 साल के अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण पूरा होगा उतनी जल्दी निचली उम्र के लोगों को टीका लगवाने का मौका मिलेगा।
इसी प्रकार आज केवडाबाड़ी निवासी 61 वर्षीय मोहन लाल, तेंदुडीपा निवासी 79 वर्षीय किशन दास महंत, 49 वर्षीय श्रीमति सुनीता बाई, विनोबानगर निवासी 86 वर्षीय श्री दयानिधि व कयाघाट निवासी 55 वर्षीय प्रेमलाल जांगड़े ने टीकाकरण करवाया। सभी ने दूसरों से अपील करते हुए कहा कि जितने भी पात्र लोग हैं उन्हें जल्द टीकाकरण करवाना चाहिए।
उल्लेखनीय है रायगढ़ जिले में 10 अप्रैल तक 2 लाख 63 हजार 273 व्यक्तियों को टीके लगाए जा चुके हैं। जिसमें बरमकेला में 34 हजार 229, तमनार में 21 हजार 880, पुसौर में 29 हजार 648, घरघोड़ा में 16 हजार 337, लोइंग में 31 हजार 685, खरसिया में 24 हजार 169, धरमजयगढ़ में 33 हजार 197, सारंगढ़ में 37 हजार 638, लैलूंगा में 20 हजार 688 और रायगढ़ शहरी में 13 हजार 802 लोगों को टीका लग चुका है।
AD
कोविड अब और भी संक्रामक व खतरनाक रूप में है। कोविड-अनुकूल व्यवहार अपनाएं। जहां कन्टेनमेन्ट घोषित किया गया है, संक्रमण-चक्र तोड़ने के लिए नियमों का अवश्य पालन करें।




