
खरसिया। खरसिया विधानसभा के किसान बेटा खरसिया विधायक उमेश पटेल ने देश प्रदेश विधानसभा क्षेत्रवासियों को हरेली त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में विधायक पटेल ने कहा है कि चढ़व गेड़ी, खेलव फुगड़ी, भौंरा अउ बांटी हमर संस्कृति हमर गरब, पूजनीय हमर माटी नांगर, बइला, गैंती, रापा अउ कुदारी
हरेली तिहार में रंगे हे छत्तीसगढ़ महतारी

हमर छत्तीसगढ के जम्मो किसान संगवारी,महतारी-सियान,भाई-बहिनी मन ला हरेली तिहार के गाड़ा गाड़ा बधाई…
https://twitter.com/umeshpatelcgpyc/status/1820033116351725759?t=LCqqt6CfD5cs7nKo0RYC4w&s=19
छत्तीसगढ़ की संस्कृति यहां के उत्सवों में प्रमुखता से दिखाई देती है। छत्तीसगढ़ का लोक त्यौहार हरेली छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है।
AD

इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की जाती है। इस दिन धरती माता की पूजा कर हम भरण पोषण के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। विधायक पटेल ने कहा कि हरेली त्यौहार देश प्रदेश विधानसभा क्षेत्र वासियों के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए।




