
रायगढ। आज सुबह एक नर चीतल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पार करते समय चीतल तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया, जिससे नर चीतल की मौत हो गई है।
घटना सुबह 6: 30 की बताई जा रही है, तमनार वन परिक्षेत्र के RF 836 बंजारी से पूँजीपथरा छेत्र की घटना है। दुर्घटना की खबर जैसे ही वन विभाग को लगी वन विभाग के अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए, वन विभाग के अधिकारीयो ने बताया कि चीतल की मौत किसी तेज रफ्तार वाहन से टकराने से हुई है और चीतल की उम्र 10 वर्ष के करीब है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी तमनार ने मौके पर पहुँच कर चीतल के शव को तमनार ले जाया गया है। जहाँ पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम प्रक्रिया करने के बाद शव को गोमर्डा अभ्यारण ले जाया जाएगा ।




