रायगढ़। डीबी पावर प्लांट में ड्यूटी करने गए कर्मचारी के सूने मकान में धावा बोलते हुए अज्ञात चोर द्वारा सोने-चांदी के गहने और कैश समेत 50 हजार का माल उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। यह वारदात शहर के कोतरा रोड क्षेत्र की है। कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलत: बालको नगर, कोरबा निवासी चंद्रशेखर साहू आत्मज बंशीलाल (38 वर्ष) जांजगीर-चाम्पा जिले के डभरा थानांतर्गत ग्राम बाड़ादरहा स्थित डीबी पावर प्लांट में काम करते हुए स्थानीय कोतरा रोड थाने के पास सुभाष नगर में पुरुषोत्तम पटेल के मकान को किराए में लेकर रहता है। गुरुवार रात लगभग 9 बजे चन्द्रशेखर अपने घर में ताला जड़ते हुए ड्यूटी करने डीबी पावर निकल गया। शुक्रवार सुबह तकरीबन साढ़े 8 बजे चन्द्रशेखर वापस घर लौटा तो दरवाजे में लगे ताले को टूटे पाया। ऐसे में किसी अनजान घटना से आशंकित चन्द्रशेखर भीतर गया तो जमीन में सामानों को बिखरे देखा। फिर क्या, बदहवास युवक ने आलमारी खोलकर जायजा लिया तो लॉकर में रखे सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली, चांदी की पायल, 4500 रुपए नगद सहित 50 हजार से अधिक का माल और आरसी बुक सहित अन्य कागजात भी गायब मिला।
डीबी पावर कर्मी ने पूरी आलमारी छान मारी, लेकिन न गहने मिले और न ही पैसे। तदुपरान्त, उसने थक हारकर थाने की शरण लेते हुए आपबीती बताई। बहरहाल, डीबी पावर कर्मचारी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि की धारा 457, 380 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।