थाना पुसौर इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव के नेतृत्व में पुसौर पुलिस अवैध महुआ शराब की सूचना पर लगातार कार्यवाही कर रही है । आज दिनांक 25/05/2021 को पुसौर पुलिस द्वारा महुआ शराब के अवैध परिवहन पर दो कार्यवाहियां की गई है, जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी अनुसार पुसौर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर आज सुबह करीब 8:00 बजे छिछोर उमरिया बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर छिछोर उमरिया बस्ती की ओर से बिना नम्बर प्लेटिना मोटर सायकल पर 30 लीटर क्षमता वाली जरकिन में आरोपी ताराचंद सारथी s/oतिलक राम सारथी उम्र 35 साल साकिन छिछोर उमरिया थाना पुसौर के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है ।
वहीं दूसरी कार्यवाही में आरोपी 1- परमेश्वर यादव पिता भगतराम यादव उम्र 19 साल 2- रामचंद पाव पिता रोहित पाव उम्र 24 साल गोहडीडिपा कोंड़ातराई जुटमील थाना कोतवाली रायगढ़ से 2-2 लीटर वाली 6 बोतलों में 12 लीटर महुआ शराब जप्ति किया गया है । आरोपियों द्वारा मोटर सायकल बजाज प्लेटिना CG 13-G- 7593 में पुटकापुरी की ओर से शराब लेकर कोड़ातराई जा रहे थे जिन्हें बंजारी मंदिर के पास पकड़ा गया । आरोपियों के विरूद्ध थाना पुसौर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में सउनि इगेश्वर यादव तथा प्रधान आरक्षक उमाशंकर नायक, नरेन्द्र सिदार एवं हमराह आरक्षक की सक्रियता रही है ।