छत्तीसगढ़रायगढ़विविध खबरें

रायगढ़ एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग की लिखी फिल्म संजू के दुल्हनियां का पोस्टर रिलीज… रायगढ़ के कलाकारों ने भी किया है काम

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘संजू के दुल्हनिया’ जल्द ही सिनेमाघर में आने वाली है. यह फिल्म लवस्टोरी, कॉमेडी एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी साफ सुथरी फिल्म है, जिसका आप पूरे परिवार के साथ बैठकर आनंद ले सकते हैं। इस फिल्म का मोशन पोस्टर सोमवार को रिलीज हुआ. इस फिल्म की कहानी को रायगढ़ में ट्रैफिक विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे एडिशनल एसपी महेश्वर नाग लिखा है. इस फिल्म में सिहावा कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव और एटीएस एएसपी सुखनंदन राठौर ने भी अभिनय किया है।

फिल्म संजू के दुल्हनिया के कला निर्देशक दीपक मोरिया व सह निर्देशक पायल विशाल, अपूर्व सिरमौर, विनय राजपूत, विनय कुर्रे, गौरव साहू, कल्याण साहू हैं. इस फिल्म के मुख्य सह निर्देशक एवं कार्यकारी निर्माता अबरार आलम सिद्दीकी हैं. कोरियोग्राफर संजय तांडी, परमेश साहू, राहुल तांडी, डबिंग जितेंद्रिय देवांगन, छायांकन जहीर अब्बास नकवी ने किया है. कैमरा सहायक मिथुन विश्वास, कुणाल मेहरा, अलीशा अब्बास, एवं धीरज हैं।

इस फिल्म में सिंगर अनुराग शर्मा, अलका चंद्राकर, सुनील सोनी, दिलीप षडंगी, अपूर्व चैधरी, ट्विंकल साहू, राकेश शर्मा, जफर इकबाल ने गाना गाया है. कलाकार लक्षित झांजी, गुंजन अग्रवाल, रजनीश झांजी, पूरण किरी, विक्रम राज, पवन गुप्ता, सुखनंदन राठौर, नीलू गुप्ता, उपासना वैष्णव, दीपक मेरीया, मंजूलता राठौर, किरण वर्मा, मोनिका जैन, पायल विशाल, अपूर्व सिरमौर, ओमकार चैहान, अजीत सिंह, एमआर रवीश, लोकेश पटेल, प्रांजल राजपूत, संजय, गौरव साहू, सचिन सोनी, प्रकाश अवस्थी, लोकेश देवांगन हैं. संगीत में कन्हैया ठाकुर, पार्श्व संगीत में सोमदत्त पंडा साथ दे रहे हैं गीत ओमकार चैहान, एसएन सुल्तान, रैपर अंकित, चंद्रभूषण वर्मा, जितेंद्र साहू ने लिखा है।
एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग रायपुर, धमतरी, कवर्धा सहित छतीसगढ़ के कई अन्य लोकेशन पर हुई है. इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के साथ-साथ हिंदी में भी डब किया गया है, जिसका एडिटिंग फिलहाल चल रहा है. जल्द ही इसका टीजर और टेलर रिलीज किया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!