खरसिया । स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अग्रेंजी माध्यम विद्यालय खरसिया में छत्तीसगढ़ शासन के महात्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजनांतर्गत कक्षा नवमी में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले छात्राओं को 36 साइकिल का निःशुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि रवि शर्मा,विकास खंड शिक्षा अधिकारी ए.के.भारद्वाज,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकिशुन आदित्य, वार्ड नं 10 के पार्षद अनुसुईया मेहर, वार्ड नं 6 के पार्षद अमिता विनोद राठौर एवं शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं की गरिमामय उपस्थिति में सायकल वितरण समपन्न हुआ। अतिथियों ने छात्रों को दिये जाने वाले साइकिल की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डालें।