

रायपुर । ‘छेरछेरा’ छत्तीसगढ का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है और इस दिन ‘दान’ सामान्य रूप से अन्न दान का बहुत महत्व है। चरामेति फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल करते हुए ‘छेरछेरा’ की आवाज लगाते बच्चों को एकत्रित किया। प्राथमिक शाला में पढ़ाई कर रहे इन समस्त बच्चों को कॉपी सहित अन्य लेखन सामग्री प्रदान की गई।
यह कार्यक्रम ह्रषीक ओझा, टी रामप्रसाद राव, राजेन्द्र ओझा, प्रेमचंद अग्रवाल, चिन्मय झा, के कृष्ण मूर्ति कासी, प्रेम नारायण सोलंकी, रोशन बहादुर, आदि की उपस्थिति और सहयोग से संपन्न हुआ।




