छत्तीसगढ़रायगढ़

जिले में 75 जंगली हाथियों का दल कर रहा विचरण … बढ़ते उद्योग, कटते जंगल बनें हाथी मानव द्वंद के कारण…

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले धरमजयगढ़ वनक्षेत्र में एक लंबे अर्से से जंगली हाथियों का आतंक जारी है। यहां ये कहना गलत नही होगा कि यह क्षेत्र जंगली हाथियों का गढ़ बन चुका है। बीते कई सालों से रायगढ़ व धरमजयगढ़ क्षेत्र के जंगलों में जंगली हाथियों की मौजूदगी रही है।लगातार इनके रहवास के चलते हाथियों की संख्या में बढ़ोतरी होती चली गई। एक जानकारी के अनुसार वर्तमान स्थिति में धरमजयगढ़ क्षेत्र में 75 जंगली हाथी है, जो अलग-अलग ग्रामीण वनपरिक्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। जिसके तहत छाल परिक्षेत्र में 31, पुरूंगा बीट में 14, कापू परिक्षेत्र में 15, बाकारूमा में 10, धरमजयगढ़ परिक्षेत्र में 05 अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं।

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में अलग-अलग वन परिक्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनकर रह गई है। रायगढ़ जिले में बढ़ते औद्योगिकीकरण और लगातार कटते जंगलों से यहां जंगली हाथी और मानव के बीच द्वंद भी जारी है। पिछले सालों की अगर बात करें तो जंगली हाथी के हमले से 100 अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा चुके हैं। शाम ढलते ही जंगलों से निकलकर जंगली हाथियों का दल ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाने के बाद वापस जंगलों की ओर रूख कर जाते हैं। वहीं कई गांव ऐसे है जहां दिन व रात जंगली हाथियों के खौफ से ग्रामीण बारी-बारी से रतजगा करके अपने घर व अपने फसलों की रखवाली करते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बताते हैं कि वन विभाग के द्वारा लगातार जंगली हाथियों की निगरानी की जाती है और गांव में हाथी आमद की सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर हाथियों को वापस जंगलों की ओर खदेडते हुए लोगों को जंगलों की ओर नही जाने अपील की जाती है। लेकिन अपील के बाद भी ग्रामीण अपने घर नही छोड़ पाते और कही ना कही जंगली हाथियों के उत्पात से जनहानि रुकने का नाम नही ले रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!