छत्तीसगढ़रायगढ़सरिया

घर से घूम कर आता हूं कहकर निकला था… सुबेरे खेत में मिली लाश…जांच में जुटी सरिया पुलिस…

सरिया। सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत के युवक की धारदार हथियार से हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मूलतः ओड़ीशा का निवासी युवक जो 15 साल से ग्राम देवगांव में ही रहता था उसने अपने घरवालों को कहा की घूम कर वापस आ रहा है उसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा दूसरे दिन एक खेत में रक्त रंजित हालत में उसकी लाश बरामद हुई। युवक के सर, मुंह एवं कनपटी पर चोट के निशान पाए गए। प्रथम दृष्टया हत्या का नजर आया तो पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 24 अप्रैल की सुबह थाना सरिया अन्तर्गत ग्राम देवगांव के मोतीचंद पटेल के खेत में ग्राम देवगांव के बिरेन्द्र मेघा पिता बिरंची मेघा (उम्र 45 वर्ष) का खेत मे शव मिलने की सूचना पर एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल एवं सरिया थाना के स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिये भेजा गया, शव के पीएम डाक्टर द्वारा मृतक को किसी ठोस वस्तु से प्राण घातक प्रहार करने पर अंदरूनी गंभीर आघात होने से अत्याधिक रक्त स्राव के कारण मृत्यु होना लेख किया गया है जिस पर दिनांक 25.04.2022 को मर्ग जांच पर थाना सरिया में अज्ञात आरोपी पर अप.क्र. 92/2022 धारा 302 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

घटना के संबंध में सूचनाकर्ता रामप्रसाद चौहान पिता स्व. छोटेलाल चौहान (46) देवगांव थाना सरिया मंर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया कि मृतक इसका भांची दामाद बिरेन्द्र मेघा जो कि मूलतः ग्राम सरसरा थाना व जिला बरगढ़ ओड़िशा का रहने वाला है । 15 वर्ष पूर्व इसकी भांजी केसनी चौहान के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ शादी हुआ था । शादी के बाद 15 वर्ष से ग्राम देवगांव में दोनो पति पत्नि अपने दो बच्चों के साथ रहते थे।

बताया जा रहा कि 23 अप्रैल 2022 की शाम करीब 5:00 बजे बिरेन्द्र मेघा के मोबाईल में किसी का फोन आने से बिरेन्द्र मेघा घरवालो को घुम कर आ रहा हूं बोलकर घर से सायकल लेकर निकला था जो रात्रि में नहीं आया दूसरे दिन गांव के मोतीचंद पटेल के खेत पर मृत हालात में बिरेन्द्र मेघा पड़ा हुआ मिला जिसके सिर , मुंह , कनपटी एवं अन्य जगह पर चोट के निशान थे ।

मर्ग जांच पीएम रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर सरिया पुलिस हर पहलुओं पर घटना की जांच किया जा रहा है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!