रसोर्ई का स्वाद बिगड़ा, टमाटर हुआ लाल तो मिर्च हुई और तेज… गर्मी में उत्पादन व आवक कम होने से लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम
गर्मी से पैदावार पर पड़ा प्रभाव
किसानों का कहना है कि इन दिनों तेज धूप के साथ हवा भी तेज चल रहा है जिससे धूप के चलते टमाटर व हरी मिर्च के फूल झुलस जा रहा है और हवा के चलते फूल खेतों में गिर जाता है। इस कारण पैदावार बहुत कम हो गया है। माह भर पहले हर किसान के पास से एक-एक पिकअप टमाटर निकलता था, लेकिन इन दिनों पैदावार कम होने के कारण 20 से 25 प्रतिशत हो गया है जिसके चलते काफी नुकसान भी हो रहा है।
सब्जियों के दाम पर एक नजर
रविवार को साप्ताहिक इतवारी बाजार में टमाटर 60 से 80 रुपये किलो, पत्ता गोभी 30 से 35 रुपये किलो, फूल गोभी 50 से 60 रुपये किलो, बैगन 30 से 40 रुपये किलो, भिंडी 15 से 20 रुपये किलो, लौकी 15 से 20 रुपये किलो तथा हरी मिर्च 80 से 100 रुपये किलो तक बिकी है। इसके साथ ही कटहल 40 रुपए तो परवल 60 से 80 रुपए किलो में बिक रही है। इसके साथ ही रविवार को प्याज भी 20 रुपए किलो में बिका। वहीं आम लोगों की मानें तो रविवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण यहां शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, जो सप्ताहभर के सब्जी खरीदकर ले जाते हैं।