Uncategorised
सक्ती में रोजगार पंजीयन शिविर 20 को

जांजगीर-चांपा । जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार पंजीयन और पंजीयन मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 20 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे से शासकीय आई.टी.आई सक्ती में किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि नया रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण का कार्य प्रातः 11:00 बजे से 03:00 बजे तक किया जाएगा। नये पंजीयन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराकर सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों और आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ रोजगार पंजीयन शिविर और पंजीयन मार्गदर्शन शिविर में शामिल हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर से संपर्क किया जा सकता है।




