Uncategorised
बाढ़ पीड़ितों की मदद का एक प्रयास “संवेदना”
“संवेदना” प्रोग्राम के अंतर्गत बाढ़ पीड़ितो के सहायता के लिए
जितने हम मानसिक व साधनों से आपदाओं से
निपटने के लिए तैयार रहेंगे उतना अच्छा प्रबंधन हम कर सकेंगे।
किसी भी आपदा में फंसे लोगों के साथ उनसे जुड़े अन्य लोगों तक सही मदद और जानकारी पहुंचाने से अफरातफरी का माहौल नहीं बन पाता और जान – माल की रक्षा करने में कामयाबी मिलती है।
जो भी स्वेच्छा से जितनी भी मात्रा में सहायता करना चाहते हो कम या ज्यादा आपके अपने इच्छा पर है खरसिया चौकी में दे सकते है-
धर्म नगरी के दानदाताओं से नन्द किशोर गौतम का अपील
बाल्टी मग ( प्लास्टिक/स्टील),
बर्तन,
जूता, चप्पल,स्लीपर,
टिन शीट,
प्लास्टिक शीट,
तिरपाल,
प्लास्टिक बरसाती पन्नी,
कम्बल,
चादर,
साड़ी, लुंगी, गमछा,
पतले गद्दे,
सीमेंट,
बांस, बल्ली
इमरजेंसी लाइट, टार्च
उपयोग किया हुआ न हो।
पुराने न हो।
अच्छा क्वालिटी का हो…