राकेश टिकैत बोले- 40 लाख ट्रैक्टर किसान आंदोलन से जुड़ेंगे, सरकार को कृषि कानून वापस लेना ही होगा
नई दिल्ली: तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि 40 लाख ट्रैक्टर इस आंदोलन से जुड़ेंगे. ट्रैक्टर से किसान आएंगे. बंगाल का किसान भी इसमें जुड़ेगा. रैली में ट्रैक्टर लेकर जाना हिंसा नहीं है.
राकेश टिकैत ने कहा कि लुटेरे दिल्ली आ गए हैं, उन्हें जाना होगा. अगर चोर घर में आ गया तो क्या हवन करने से भागेगा? इन्होंने पूरे देश को लूट लिया. हमारी सिर्फ इतनी मांग है कि कोई भी कंपनी फसल को खरीदे तो वह एमएसपी पर खरीदे.
राकेश टिकैत ने पूछा एमएसपी पर क्यों कानून नहीं बन रहे हैं. देश में जो कंपनियां लूट कर रही हैं वह वापस जाएगी. लुटेरों की कंपनी जाएगी. आलू और सरसों का क्या रेट मिल रहा है आज की तारीख में?
उन्होंने कहा कि पांच रुपये प्रति किलो किसानों को बेचना पड़ रहा है. तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा. देश में एमएसपी पर खरीद करना ही होगा.
राकेश टिकैत ने 26 जनवरी को हुई हिंसा से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि 26 जनवरी को हुई हिंसा से तीन नए कृषि कानूनों का क्या संबंध है. 26 जनवरी को धार्मिक झंडा जिसने लगाई, उसपर कार्रवाई हो. बिल का 26 जनवरी की हिंसा से क्या संबंध है?
गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा मामले में फरार लक्खा सिधाना को लेकर उन्होंने कहा कि मैं उसे नहीं जानता. लक्खा सिधाना बठिंडा की रैली में देखा गया है. दिल्ली पुलिस सिधाना की तलाश में है.
बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर किसान तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले तीन महीने से आंदोलन कर रहे हैं. किसान राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब में महापंचायत कर रहे हैं. किसान और सरकार के बीच बातचीत बंद है.