जंगल मे 52 पत्तियों के साथ रंगरेलिया …
भूपदेवपुर के जबलपुर जंगल किनारे जुआ खेलते 04 व्यक्ति पकड़ाये…
जुआरियों से 9460 रूपये नगद जप्त, भूपदेवपुर पुलिस की कार्यवाही…
लॉक-डाउन के इस मुश्किल पीरिएड में रायगढ़ पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा के अनेकों क़िस्से देखने और सुनने को मिल रहे हैं। दरअसल जब कप्तान ही अपने कर्तव्य को लेकर पूरी तरह से निष्ठावान हो तो पीछे चल रही पूरी टीम कप्तान का अनुसरण करती है।
जी हां बीते एक बरस से जब से पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने जिले का चार्ज लिया है।पूरे महकमे में खास तब्दीली आ गई है। अगर लॉ एंड ऑर्डर की बात की जाए तो नतीजा सामने ही है।
दूसरी तरफ अगर सोशल पुलिसिंग की बात की जाए तो लॉक डाउन के दौरान रायगढ़ पुलिस को जो चेहरा संकट के इस दौर में सामने आया है।
उससे पूरे डिपार्टमेंट की छवि आम जन मानस में बदल गई है।
बहरहाल हम यहां बात कर रहे हैं खरसिया एसडीओपी पीताम्बर सिंह पटेल के रेंज
भूपदेवपुर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार मार्कण्डेय के युवा उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल
के टीम दिनांक 26.05.2020 को ग्राम बिंजकोट जबलपुर जंगल किनारे पेड के नीचे जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ रेड किया गया ।
इस दौरान जुआडियान 1. पवन कुमार राठिया पिता जीवन लाल उम्र 27 वर्ष निवासी कुकरीचोली 2. सुशील धीरज पिता रेशम लाल उम्र 22 वर्ष निवासी खेदापाली 3. शिव धीरज पिता रेशमलाल उम्र 25 वर्ष निवासी खेदापाली थाना छाल 4. शोभाराम डनसेना पिता सुकलाल डनसेना उम्र 50 वर्ष निवासी बिंजकोट थाना भूपदेवपुर को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया, जिनके फड एवं पास से 9460 रूपये, 52 पत्ती तास तथा एक प्लास्टिक बोरी जप्त किया गया है । आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
AD
जनहित में जारी