रायपुर । कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर ने आशीर्वाद भवन बैरन बाजार में 16 अप्रैल को निःशुल्क सर्व ब्राह्मण सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में सभी वर्ग के ब्राह्मणों के लगभग 51 बच्चों का उपनयन निःशुल्क कराया जाएगा । अध्यक्ष अरुण शुक्ल ने बताया कि इस कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुन्दर दास, कान्यकुब्ज ब्राहमण समाज देवास के अध्यक्ष पं. धर्मेन्द्र मिश्र, कान्यकुब्ज ब्राहमण समाज समिति भाटापारा के अध्यक्ष पं. अटल त्रिवेदी, पार्षद और एमआईसी सदस्य पं. आकाश तिवारी, और अन्य आतिथ्य कार्यक्रम में शामिल होगे।
यहां आने वाले सभी बटुकों को निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था समाज की ओर से की गई है। हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा बटुक उपनयन संस्कार में भाग ले। हिंदू धर्मों के 16 संस्कारों में से 10वां संस्कार उपनयन संस्कार है। इसे यज्ञोपवित या जनेऊ संस्कार भी कहा जाता है। विप्र के लिए यह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण संस्कार होता है ।
16 अप्रैल को आशीर्वाद भवन परिसर में विद्वान आचार्यों और पंडितों के मार्गदर्शन में सुबह यज्ञ हवन और विभिन्न प्रथा के साथ यह संस्कार सम्पन्न होगा। इसमे बटुकों को ज्ञान, वैराग्य और कर्मकांड की शिक्षा दी जाती है । जीवन मे अनुशासन, शुचिता और नित्य कर्म जिनसे आध्यात्मिक उन्नति होती है उन सबका संकल्प कराया जाता है तथा गुरु मंत्र प्रदान किया जाता है ।
इन सभी रस्मो के बाद संध्या 4 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में समाज के सभी सुधिजनों को शामिल होने का आव्हान किया गया है ।