ओ पी जिंदल विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक का आकस्मिक देहांत…स्कूल में शोक की लहर…प्रदीप मिश्रा 22 सालों से दे रहे थे स्कूल में सेवा…
प्राचार्य आर.के. त्रिवेदी ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्षति हैं
विद्यालय परिवार के शिक्षक, कर्मचारियों के साथ साथ सभी बच्चों ने भी मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी
रायगढ़ । आज प्रातः ही उनका पार्थिव शरीर रायगढ़ लाया गया ।विद्यालय में जहाँ एक ओर उनके साथियों ने अंतिम दर्शन किये ,विगत 6 वर्षों से श्री मिश्रा कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से जूझ रहे थे , कल रात रायपुर में उन्होंने देह त्याग किया । वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा पढ़ाये हुए बच्चों ने भी उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी । उनका दाह संस्कार किरोड़ीमल नगर स्थित मुक्ति धाम में आज दोपहर किया गया । वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए ।
कल रात रायपुर से जब ये सूचना रायगढ़ पहुँची तो सभी स्तब्ध रह गए थे, उन्होंने अपने जीवन के कीमती 22 वर्ष से भी ज्यादा वक्त विद्यालय को दिया ।
उनके द्वारा शिक्षित छात्र – छात्रायें आज देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे है । विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. त्रिवेदी ने बताया कि अपने मधुर और सौम्य व्यवहार के साथ साथ अपने विषय मे भी उनकी पकड़ मजबूत थी, वे भौतिकी के शिक्षक थे । उनका योगदान व्यर्थं नही जाएगा , उनकी क्षति हम सब के लिए असहनीय है । हम सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं ।विद्यालय परिवार के शिक्षक , कर्मचारियों के साथ साथ सभी बच्चों ने भी मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।