बाजार में सजी राखी की दुकानें, लगने लगी भीड़…. रक्षा के लिए खरसिया पुलिस है मुस्तैद
बहन-भाई का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन 22 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके लिए खरसिया के बाजारों में खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। राखी के त्योहार को देखते हुए अभी से ही खरीदारी शुरू हो गई हैं। ग्राहक बड़ी संख्या में दुकानों पर पहुंच रहे हैं । नए वस्त्र और राखी व जरूरी सामान खरीदने के लिए ग्राहक सुबह से ही खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं।
भाई की कलाई पर सुंदर राखी बांधने के लिए बहनें मनपसंद राखियां खरीद रही हैं तो बाजारों में सबसे ज्यादा बहनों की भीड़ नजर आ रही है और राखी के दौरान किसी भी चीज के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसे देखते हुए सुबह से लेकर शाम तक खरीदारी करते हुए जेब ढीली कर रही है।
रक्षाबंधन के त्योहार के चलते बाजारों में धन वर्षा हो रही है। भाई की कलाई सुंदर दिखे इसके लिए घंटों दुकानों पर खड़े होकर राखी पसंद कर रही हैं। वही कई स्थानों पर लोगों ने अस्थायी दुकानें बनाकर राखी बेचना शुरू कर दी है, खरसिया के बाजारों में अस्थायी दुकानें सज गई है।
बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए मोतियों व ब्रासलेट को ज्यादा पसंद कर रही हैं । कई बहनें अपने भाई की कलाई पर सोने और चांदी की राखी बांधने के लिए ज्वेलरो की दुकानों पर खरीदारी करती नजर आ रही है।
खरसिया पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति व सुरक्षा का दिए संदेश
रक्षाबंधन तथा आगामी पर्व पर शांति व सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए शुक्रवार को खरसिया पुलिस ने फ्लैग मार्ग निकाला। थाना प्रभारी सुम्मतराम साहू के नेतृत्व में चौकी प्रभारी जी. पी. बंजारे,उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम थाना चौकी के पुलिस जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाने की अपील की है।
जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन सतर्क होते जा रहा है।