छत्तीसगढ़रायगढ़

पहली बार रायगढ में आरही केरल और बनारस की झांकी होंगी मुख्य आकर्षण

जिले और आसपास के क्षेत्रों से 20 हजार से ज्यादा रामभक्त होंगे यात्रा में शामिल

54 हिन्दू समाज के विभिन्न लोग पारंपरिक भेष-भूसा देंगे दिखाई

50 से ज्यादा जगह होगा जलपान और पुष्पवर्ष से स्वागत

रायगढ़ – शहर में रामनवमी के दिन प्रभु श्रीराम की निकाले जाने वाली शोभायात्रा प्रदेश स्तर पर प्रसिद्ध है।श्री रामनवमी आयोजन समिति द्वारा लगभग 2 माह से इसकी विशेष तैयारी की जा रही थी। इस शोभायात्रा की विशेषता यह है कि लगभग 55 से अधिक हिन्दू समाज के लोगो के द्वारा अपनी-अपनी झांकी को शोभायात्रा में शामिल किया जाता है। जिस वजह से लोगो का हुजूम हजारों की संख्या में यात्रा के दौरान साथ साथ चलते है।पूरे शहर को भगवा और लाल तोरण,झंडों से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। 55 से अधिक समाजो द्वारा शोभायात्रा मार्ग में स्वागत द्वार लगाया जारहा है। नटवर हाई स्कूल से 10 अप्रैल को दोपहर 3 बजे प्रारंभ होने वाली श्री राम शोभायात्रा का पूरे नगर का भ्रमण के पश्चात रामलीला में समापन किया जाता है। समाजसेवी संगठनों,दुर्गा समितियों के द्वारा कदम कदम पर अनेको तरह से जैसे शीतल जल,शर्बत,आइसक्रीम, फल आदि के द्वारा एवँ पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया जाता है। चकाचोंध रंगबिरंगी लाइटिंग, डीजे,कीर्तन मंडली,कर्मा,ढोल,बाजे के साथ निकलने वाली शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र होते है।

शोभायात्रा में शामिल होने वाले 54 हिन्दू समाज

श्री राम यात्रा में अग्रवाल समाज,क्षत्रिय राजपूत समाज,सिख समाज,गुजराती समाज,उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति,उत्कल समाज,सर्व नई समाज,अघरिया समाज,गोस्वामी समाज,भट्ट समाज,कोलता समाज,माली समाज,सिंधी समाज,क्षेत्रीय राठौर समाज,किन्नर समाज,साहू समाज,सोनी समाज,गौड़ समाज,विश्वकर्मा समाज,केवट समाज,कहरा समाज,केसरवानी समाज,नामदेव पटवा समाज,सारथी समाज,अग्रहरि समाज,कन्नौजिया यादव समाज,कुर्मी क्षत्रीय समाज,श्रीवास (सेन) समाज,अखण्ड ब्राम्हण समाज,मारवाड़ी ब्राम्हण समाज,काव्यकुंज ब्राम्हण समाज,सरयूपारी ब्राम्हण समाज,खटीक सोनकर समाज,मराठी समाज,यादव समाज,सेन समाज,सतनामी समाज,भोजपुरी समाज,कलर समाज,देवांगन समाज,महंत मानिकपुरी समाज,चंद्रबहु चंद्र समाज,कायस्थ समाज,चौहान समाज,बंगाली समाज,स्वर्णकार समाज, उरांव समाज,बौद्ध समाज,कछवाह समाज,झरिया धोबी/बरेठ समाज, थवाईत (बरइ) समाज,आंध्रा समाज,केरला समाज,कुम्हार समाज,वैष्णव समाज एवं समस्त सहियोगी समाज।

शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण

आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रकाश निगानिया ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा में तरह तरह की आकर्षण झाकिया मंगवाई गयी है।जिसमे प्रथम बार रायगढ में 20 भगवानों की झाँकियां केलर से खासतौर पर मंगाया गया है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।साथ ही 8 फुट के हनुमान जी की स्वचालित प्रतिमा बनारस से माँगवी गयी है।उज्जैन से विशाल शिवलिंग मंगाया गया है।जिसमे से माता पार्वती के दर्शन होंगे।अघोरी साधु के साथ माता पार्वती के दर्शन होंगे।शोभायात्रा 30 समाज की उनके इस्ट देव की झांकीया, 25 से 30 वानर सेना से अखाड़ा टोली, 4 पावरजोन,2 धमाल,29 डीजे की गाड़ियां राजनांदगांव और रायपुर से बुलाये गए है।

आज निकलेगी श्री राम बाइक रैली

रामनवमी के अवसर के एक दिन पूर्व आज 9 अप्रैल को युवा रामभक्तों और महिलाओं की बाइक रैली निकाली जाएगी।जिसमें हजारों से संख्या में बाइक रहेगी।यह रैली शाम 4 बजे नटवर स्कूल से प्रारंभ होगी और नगर भ्रमण कर एक दिन पूर्व राममय वातावरण बनाएगी।आयोजन समिति ने अधिक से अधिक रामभक्तों से बाइक रैली में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!