जनता के नायक का चले जाना रायगढ़ जिले के लिए अपूरणीय क्षति- मनीष सोलंकी

जनता के नायक का चले जाना रायगढ़ जिले के लिए अपूरणीय क्षति- मनीष सोलंकी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष सोलंकी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सिंचाई मंत्री एवं रायगढ़ के पूर्व विधायक डॉक्टर शक्राजीत नायक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आज उनके गृह ग्राम नवापाली पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने उनके परिवार जनों से मुलाकात कर इस दुःख की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया।

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक एवं जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक से चर्चा के दौरान उन्होंने उन्हें संबल प्रदान करते हुए कहा कि डॉक्टर शक्राजीत नायक जैसे महापुरुष बार-बार इस धरती में नही आते हैं उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से क्षति हुई है और इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ और पूरे जिले वासियों के लिए भी उनके जाने से राजीनीती में जो शून्यता आई है उसकी भरपाई करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। डॉ शक्राजीत नायक किसी भी आमजन का कार्य के लिए हमेशा तत्पर खड़े रहते थे उन्होंने कभी भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भेद नहीं किया और सभी के सुख-दुःख में वे समान रूप से खड़े रहते थे। सभी को समान दृष्टि से देखने वाले वह जिले के विरले नेता थे।




