दिल्लीविविध खबरें

17 जुलाई से शुरू होगी नीट परीक्षा, जेईई मेन्‍स की तिथियों में संशोधन

नई दिल्ली । देश के सभी आयुर्विज्ञान संस्‍थानों में चिकित्‍सा स्‍नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 2022 की नीट परीक्षा सत्रह जुलाई को होगी। राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी एन.टी.ए. ने वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नीट 2022 का पंजीकरण शुरू कर दिया है। आवेदक इस वेबसाइट के माध्‍यम से, ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं। नीट परीक्षा देशभर के परीक्षा केन्‍द्रों में 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

ये भाषाएं हैं – अंग्रेजी, हिन्‍दी, असमिया, बांग्‍ला, गुजराती, कन्‍नड़, मलयालम, मराठी, ओड़ि‍या, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू। प्रवेश परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्‍पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान के विषयों से दो सौ बहु-विकल्‍प प्रश्‍न शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजकर 20 मिनट तक होगी। यह परीक्षा भारत में लगभग 543 शहरों में और भारत से बाहर चौदह शहरों में आयोजित की जाएगी। इस बार नीट परीक्षा में भाग लेने के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गयी है। इससे पहले आयु सीमा 25 वर्ष थी, जिसमें आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए पांच वर्ष की छूट थी।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, एन.टी.ए. ने कल संयुक्त प्रवेश परीक्षा जे.ई.ई. मेन्स 2022 के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया। पहले और दूसरे दोनों सत्रों की तिथियों में संशोधन किया गया है। पहला सत्र 20 से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा। दूसरा सत्र 21 से 30 जुलाई तक होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!