छत्तीसगढ़रायगढ़

पढ़ई तुंहर दुआर में रायगढ़ जिला शीर्ष स्थिति की ओर अग्रसर, कलेक्टर यशवंत कुमार कर रहे मॉनिटरिंग  

रायगढ़। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल पढ़ई तुंहर दुआर योजना अंतर्गत रायगढ़ जिले के समस्त अधिकारी, शिक्षक कर्मचारियों के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा को और बेहतर बनाये जाने हेतु जनसंपर्क एवं समय चक्र बनाकर ब्लॉक वाइस नवाचारी व प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। जिसकी सतत मॉनिटरिंग जिला कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा स्वयं की जा रही है।

रायगढ जिले के इस प्रयास का ही नतीजा है कि जिले के 61964 छात्र छात्रायें घर बैठे बैठे शिक्षा का सीधे लाभ ले रहे है। इस सार्थक व नवाचारी प्रयास अंतर्गत तमनार ब्लॉक में प्राचार्य, नोडल अधिकारी व शिक्षकों द्वारा सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक का कक्षावार, विषयवार, दिनवार समय सारणी बनाकर योजनाबद्ध तरीके से ऑनलाइन वर्चुअल क्लासेस द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।

वहीं पुसौर ब्लॉक नोडल अधिकारी व प्राचार्य झलमला कनक तिवारी व साथी शिक्षकों द्वारा वर्तमान में 22 ऑनलाइन वर्चुअल क्लासेस संचालित की जा रही है। इसी तरह रायगढ ब्लॉक के प्राचार्य तिलगा, दिनेश अग्रवाल व शिक्षक चंद्रशेखर वैष्णव द्वारा इस प्रयास में एक कदम आगे बढ़ते हुए, पालकों के घर घर जाकर बच्चों व पालको से रूबरू हो कर, सीधे संवाद द्वारा उनको ऑनलाइन क्लासेस के शेड्यूल जुडऩे के तरीके एवं वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता व आवश्यकताओं से अवगत कराया जा रहा है।

अब तक रायगढ़ जिले में लगभग 1100 ऑनलाइन क्लासेज संचालित हो चुकी है एवं ऑनलाइन क्लासेस के संचालन व इससे जुड़कर लाभान्वित होने वाले बच्चों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। जिले में अब पंजीकृत शिक्षकों की संख्या बढ़कर 10334 हो गई है, जिनके द्वारा 11524 शिक्षण सामग्री अपलोड की जा चुकी है और ऑनलाइन असाइनमेंट अंतर्गत बच्चों के 2660 उत्तर प्रदाय किया जा चुका है। रायगढ़ जिले में कलेक्टर यशवंत कुमार के प्रभावी मॉनिटरिंग, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी मनीन्द्र श्रीवास्तव, जिला समन्वयक रमेश देवांगन, एपीओ भुनवेश्वर पटेल, भूपेंद्र पटेल सहित जिले के तमाम शिक्षकों के प्रयास से रायगढ़ जिला प्रदेश में शीर्ष स्थिति की ओर अग्रसर है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!