
रायगढ़। आज दिनांक 17.01.2022 को केडार पुलिस द्वारा ग्राम लिमगांव के गोठान से चोरी हुये मोटर पम्प की आरोपी युवक से बरामदगी कर आरोपी को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी अपने मेमोरेंडम पर गोठान से अपने साथी के साथ पम्प, पाईप और तार की चोरी करना कबूल किया है ।
घटना के संबंध में दिनांक 13.01.2022 को ग्राम लिमगांव के उप सरपंच एवं गाऊ गौठान के अध्यक्ष श्याम लाल साहू थाना केडार आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.01.2022 को समिती के लोग गौठान में काम करने गये थे जो बताये कि गौठान का मोटर पम्प 1HP, पाईप 06 नग एवं तार 45 मीटर किमती 5,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया । थाना केडार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 03/2022 धारा 379 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी केडार उप निरीक्षक झामलाल मार्को द्वारा विवेचना की जा रही थी, जिनके द्वारा आरोपी पतासाजी के लिये मुखबिर लगाकर रखा गया था । आज दिनांक 17.01.2022 को मुखबिर द्वारा गांव के श्याम लाल निषाद पर गोठान से पम्प चोरी कर छिपा रखने का सूचना दिया गया जिस पर संदेही श्याम निषाद को तलब कर चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ किये जाने पर अपने साथी दीनु महाराज के साथ दिनांक 11.01.2022 को गोठान से पम्प, पाईप और तार की चोरी करना कबूल किया और अपने हिस्से में मोटर पम्प को लेना बताया तथा तार व पाईप को दीन ले जाना बताया । आरोपी के मेमोरेंडम पर पैरावट में छिपाकर रखा हुआ मोटर पम्प की बरामदगी कर
आरोपी श्याम लाल सिदार पिता अर्जुन सिदार 23 साल निवासी लिमगांव को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।