कलेक्टर सिंह ने ली खाद्य विभाग, मिलर्स एसोसिएशन, फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक
रायगढ़ । धान उठाव एवं संग्रहण हेतु बारदाने की आपूर्ति बनाए रखने खाद्य पदार्थों के पैकेजिंग में उपयोग होने वाले जुट बारदनों के उपयोग को अनुमति राज्य शासन द्वारा दी गई है। कलेक्टर भीम सिंह ने इस संबंध में मिलर्स एसोसिएशन व फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन की बैठक लेकर उन्हें जुट बारदाने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर भीम सिंह ने आज सृजन सभाकक्ष में खाद्य विभाग के अधिकारियों, मिलर्स एसोसिएशन, फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने तय समय पर धान संग्रहण और उठाव पर चर्चा की। कलेक्टर सिंह ने कहा कि खाद्य पदार्थों के पैकेजिंग में उपयोग होने वाले जुट बारदनों के उपयोग को अनुमति राज्य शासन द्वारा दी गई है, अत: व्यापारी इन जुट बारदानों की आपूर्ति करें। विभाग के अधिकारियों और मिलर्स एसोसिएशन के आपसी सामंजस्य और सहयोग से ही शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने धान खरीदी से संबंधित लक्ष्य की जानकारी खाद्य विभाग के अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि अभी तक 85 प्रतिशत धान खरीदी हो चुका है। आने वाले दिनों में 15 प्रतिशत की खरीदी पूरी की जायेगी।
इस दौरान कलेक्टर सिंह ने मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बारदाना के पर्याप्त स्टॉक रखने और डीओ के साथ आबंटित लक्ष्य अनुसार बारदाने अगले तीन दिनों के भीतर समितियों को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही माह जनवरी का भण्डारण कर वितरण किया जा रहा है एवं फरवरी के पीडीएस का खाद्यान्न का अग्रिम भण्डारण किया जा रहा है उसे भी तत्काल वितरण कर धान खरीदी हेतु जमा कराये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उप संचालक सहकारी संस्थाएं, समिति प्रबंधक मार्कफेड सहित खाद्य विभाग के अधिकारी और मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
धान संग्रहण क्षमता बढ़ाने की गई बात
धान उपार्जन समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर सिंह को ज्ञापन सौंपकर जिले में धान संग्रहण केन्द्र की क्षमता को बढ़ाने की मांग की। जिससे धान के उठाए में तेजी आएगी। इस पर कलेक्टर भीम सिंह ने तत्काल मंत्रालय में बात कर संग्रहण क्षमता बढ़ाने का आग्रह किया, जिस पर जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन उच्च अधिकारियों से मिला।