पुलिस ने पीकअप में मवेशियों की तस्करी किया विफल…ठूस-ठूस कर बेजुबानों को कत्ल करने ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पिकअप में मवेशियों को बूचड़खाना ले जा रहा आरोपी को पुलिस ने पकड़ा और मवेशियों को से कब्जे से मुक्त करा कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
डभरा क्षेत्र से किन किन थाना क्षेत्र के रास्ते से होकर अवैध परिवहन हो रहा है और उन थाना क्षेत्र के जिम्मेदार कि जिम्मेदारी तय हो…
जानकारी के मुताबिक दिनांक 06 जून 2022 को टाउन पेट्रोलिंग कर रहे घरघोड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर तमनार रोड झरियापाली के पास नाकेबंदी कर एक बिना नंबर सफेद रंग के पीकअप वाहन को पकड़ा गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि वाहन पर क्रूरतापूर्वक मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जाया जा रहा है । मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा वाहन के चालक से पूछताछ किया गया जो अपना नाम दीपक टण्डन पिता गुलाबचंद टण्डन उम्र 28 वर्ष साकिन धुरकोट, थाना डभरा जिला जांजगीर चाम्पा छ.ग. का बताया और वाहन में बिना दाना पानी के काफी अधिक संख्या में ठुसकर क्रुरूतापूर्वक भरे मवेशियों को हांडीपानी बूचड़खाने लेकर जाना बताया जिसके पास मवेशियों की तस्करी का कोई कागजात नहीं था।
आरोपी वाहन चालक से मवेशियों को मुक्त कराकर उनका पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके चारा पानी की व्यवस्था की गई । आरोपी के कृत्य पर आरोपी के विरूद्ध पशुक्रूरता की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।




