
गांववासियों को सतर्क रहने की अपील
धरमजयगढ़, वनमंडल धर्मजयगढ़।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार परिक्षेत्र धरमजयगढ़ अंतर्गत गेरसा परिसर के 405 आर.एफ. बेगिन झरिया क्षेत्र में 23 हाथियों का एक बड़ा दल विचरण कर रहा है। वन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दल बीते रात से इस क्षेत्र में सक्रिय है।
गेरसा के बीएफओ (ब्लॉक फॉरेस्ट ऑफिसर) एवं वन विभाग की मित्र दल टीम लगातार इस दल की निगरानी कर रही है ताकि जान-माल की कोई हानि न हो। हाथियों की सक्रियता को देखते हुए गेरसा, सागरपुर एवं मांझी बस्ती गांव के निवासियों को सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
वन विभाग द्वारा गांवों में मुनादी कराई जा रही है एवं गजराजों की गतिविधियों पर ड्रोन व टॉर्च टीम के माध्यम से नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से आग्रह किया गया है कि वे जंगल की ओर न जाएं, रात के समय घरों से बाहर न निकलें तथा वन विभाग से समन्वय बनाकर चलें।
गजराजों का यह दल भोजन एवं जल स्रोतों की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में घूम रहा है। विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि दल शांत है लेकिन छेड़छाड़ अथवा लापरवाही जानलेवा हो सकती है।
वन विभाग हेल्पलाइन: यदि कहीं हाथियों की गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत बीट गार्ड या बीएफओ को सूचित करें।
🐘



