कोरोना जागरूकता के लिए पुलिस के साथ युवा हुए सहभागी


विष्णुचन्द्र शर्मा @ खरसिया।
संक्रमण के मद्देनजर नगर में प्रशासन एवं पुलिस का नियंत्रण काबिले तारीफ है। वहीं एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना जागरूकता के लिए फिल्मी डायलग्स के पोस्टर शहर भर में लगाए गए हैं, जो लोगों को मनोरंजन के साथ समझाइश भी दे रहे हैं।

वहीं युवा व्यवसायी हितेंद्र मोदी के विशेष प्रयासों से लायंस क्लब, रोटरी क्लब एवं कई युवा व्यवसायी भी इस जागरूकता अभियान में सहभागी बन गए हैं। गुरुवार को मुरलीधर अग्रवाल तोता, नीरज पटेल बोतल्दा, डॉक्टर हितेश गवेल, राकेश गर्ग, महेश गर्ग, मुकेश छपरिया, आशीष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, आशुतोष छपारिया एवं मेडिकल यूनियन के सचिव विनोद अग्रवाल द्वारा संग्रहित फ्लैक्स सहायता राशि हितेंद्र मोदी द्वारा पुलिस प्रशासन को सौंपी गई। रेस्ट हाउस में हुए संक्षिप्त कार्यक्रम में एसडीएम गिरीश रामटेके, एसडीओपी पीताम्बर पटेल एवं टीआई सुमत राम साहू की गरिमामय उपस्थिति रही।

रहे सजग, बना हुआ है संक्रमण का अंदेशा

युवा व्यवसायियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एसडीओपी पीताम्बर पटेल ने बताया कि मेडिकल यूनियन की ओर से प्रदान की गई फर्स्ट-एड-किट पैदल सफर करने वाले श्रमिकों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रही है। वहीं कहा कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जरूरतमंद की सभी जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही कहा कि संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, ऐसे में हर किसी को सजग रहना चाहिए तथा औरों को जागरुक करते रहना चाहिए।

यूँ तो नगर में चर्चा इस कोरोन संकट के समय सहायता करने के लिए हाथ आगे तो बढ़ रहे हैं



