
मोनिका इजारदार जो इन दिनों महिलाओं के लिए शासन की योजना के साथ जुड़कर पावना कार्यक्रम को लेकर गांव के गली मोहल्ले तक पहुंचकर जागरूकता लाने का काम कर रही हैं। मोनिका को वर्ष 2014 से लगातार स्वक्षता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करती चली आ रही है। बीते दिवस एक निजी न्यूज चैनल द्वारा नारी रत्न सम्मान से नवाजा गया। इसमें पूरे प्रदेश से 14 महिलाओं को चुना गया था जो अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जानी व पहचानी जाती है। इसमें रायगढ़ की बेटी मोनिका इजारदार भी शामिल हैं।
नारी रत्न सम्मान उक्त चैनल द्वारा हर वर्ष ऐसी चुनिंदा महिलाओं को प्रदान किया जाता है। बीते 24 मार्च को एक गरिमामयी कार्यक्रम में महामहीम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के हाथों मोनिका इजारदार को नारी रत्न का सम्मान प्रदान किया। इसके पहले मोनिका इजारदार को उनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर प्रधान मंत्री के हाथों भी सम्मानित किया जा चुका है।




