
संस्कार स्कूल के बच्चों ने किया प्रकृति से श्रृंगार

जीवन में वृक्षों व स्वच्छ पर्यावरण का बताया महत्व
रायगढ़। जिले के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार स्कूल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने अपने-अपने घरों व आसपास रिक्त भूमि पर पौधरोपण किया और उसके संरक्षण व सुरक्षा का संकल्प लिया।

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रकृति का श्रृंगार कर उसके फोटोग्राफ्स स्कूल के वाट्सएप, फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स पर पोस्ट किए। इसके माध्यम से जीवन में स्वच्छ पर्यावरण व वृक्षों का महत्व बताते हुए ‘सेव ट्री, सेव अर्थÓ का संदेश दिया।
स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था में तीज-त्यौहार के साथ महापुरुषों की जयंती व महत्वपूर्ण तिथियों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी मेंं विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम हुए।

चूंकि इस समय कोरोनाकाल की वजह से क्लासेस नहीं लग रही है, इसलिए यह एक्टिविटीज भी घरों से ही कराया गया। जिसमें बच्चों ने अपने-अपने घरों से ही इस कार्यक्रम में उत्साह से हिस्सा लिया। बच्चे पेड़-पौधों के रूप में सज-धजकर सामने आए और फोटो ग्राफ्स सोशल साइट्स पर पोस्ट किए। पर्यावरण से संबंधित कलाकृतियां तैयार कर स्वयं उसे धारण किया, जिससे बच्चे मनमोहक लग रहे थे।
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने-अपने घरों के साथ ही आसपास रिक्त भूमि पर पौधे भी लगाए और उसके संरक्षण का भी संकल्प लिया। बच्चों ने सुंदर ड्राइंग बनाए और एक से बढ़कर एक संदेश देते हुए पर्यावरण के संरक्षण पर बल दिया। हमारे स्कूल की इस पहल की अभिभावकों व शहरवासियों ने भरपूर सराहना की और वर्तमान परिवेश में इस तरह के आयोजन को जरूरी बताया।




