

इस संबंध में थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि ग्राम नावापारा पूर्व में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के मुंहाने में स्थित बिजली टावर में बंधे शॉल के फंदे पर एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश लटकती मिली। जमीन से लगभग 15 फीट ऊंचे टावर में झूलती लाश को देखने लोगों की भीड़ लगी तो इसकी सूचना भूपदेवपुर थाने में दी गई। वहीं, हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को नीचे उतरवाया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मृतक की शिनाख्त ग्राम जैमुड़ा निवासी कार्तिक राम सिदार पिता रत्थू राम (55 वर्ष) के रूप में हुई।
छानबीन में पता चला कि कार्तिक राम अपने बीवी-बच्चों से अलग भाई के पास रहता था। बसा बसाया घर छिन्न-भिन्न होने से वह मानसिक रूप से भी काफी परेशान रहता था। ऐसे में आशंका है कि परिवार से अलग तनहा जीवन से त्रस्त होकर उसने बिजली टावर में फांसी लगाई है। फिलहाल, भूपदेवपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी है।




