
रायगढ़ । – ग्राम पंचायत पंडरी पानी पर विशेष ध्यान है। यहां निरंतर विकास कार्य जारी है। और आगे भी रहेगा।उक्त बातें विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत पंडरीपानी में आयोजित मंगल भवन व सी रोड निर्माण कार्यक्रम के भूमिपूजन समारोह के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि ग्राम के महिलाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए विधायक प्रकाश नायक द्वारा जहा मंगल भवन निर्माण की राशि स्वीकृति को लेकर जहाँ अपनी अहम जिम्मेदारी का निर्वहन किया गया वहीं ग्रामवासियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दस लाख बीस हजार रूपए की राशि सी सी रोड निर्माण हेतु भी स्वीकृति दिलाई गई। वही विधायक द्वारा इस मंच के माध्यम से ग्रामीणों को ग्राम पंचायत के लिए विकास कार्य निर्णय जारी रखने का आश्वासन देने के साथ भविष्य में भी कांग्रेस पार्टी पर आशीर्वाद बनाते हुए सेवा करने का अवसर देने की अपील भी की गई।




