छत्तीसगढ़
समझदारी से करें निवेश, चिटफंड कंपनियों के फेर में न पड़ें : जनसंपर्क आयुक्त

रायपुर – सोशल मीडिया पर सक्रिय जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा अक्सर रोचक व गुदगुदाने वाले ट्वीट्स करते रहते हैं। इसके अलावा वे ज्ञानवर्धक जानकारी भी साझा करते रहते हैं। वहीं उन्होंने ट्वीट करते हुए आम लोगों से चिटफंड कंपनियों के फेर में न पड़ने अपील की है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- `कम समय में ज्यादा पैसा पाने के चक्कर में लोग अपनी जमा पूँजी गंवा देते हैं। चिटफंड कंपनियों के फेर में ना पड़ें। सेविंग्स पर रिटर्न सभी चाहते हैं, पर सही तरीका चुनें। अपनीFinancialEducation बढायें। अच्छे कोर्स लेकर सुरक्षित निवेश का सही तरीका सीखें ताकि ठगी से बचे रहे।`