छत्तीसगढ़रायगढ़

अवैध शराब की कार्रवाई में जुटमिल में 67 लीटर, पूंजीपथरा में 40 और चक्रधरनगर में 10 लीटर महुआ शराब की जप्ती

रायगढ़। दिनांक 01/06/2021 को विभिन्न थानाक्षेत्र अन्तर्गत देर रात तक अवैध शराब पर में कार्यवाही चलती रही । दैनिक प्रतिवेदन लिखे जाने तक उल्लेखनीय कार्यवाहियों में जूटमिल क्षेत्र में तीन आरोपियों से 67 लीटर महुआ शराब, पूंजीपथरा में दो प्रकरणों में 40 लीटर तथा चक्रधरनगर में एक व्यक्ति से 10 लीटर महुआ शराब की कार्रवाई की गई है ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

जूटमिल टीआई अमित शुक्ला के नेतृत्व में जूटमिल स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर 1- सराईभद्दर नाला के पास सतोष खुंटे पिता भजोराम खुंटे निवासी कांशीराम चौक गांधीनगर वार्ड जूटमिल को पैदल शराब लाते हुये पकड़े, जिसके पास से *15 लीटर महुआ शराब* जप्त किया गया है । 2- दशरथ यादव स्व संतराम यादव सा 30 वर्ष सा कुंजेडबरी बलभद्रपारा चौकी जूटमिल के पास से *17 लीटर महुआ शराब* तथा 3- अनुज जाटवर पिता अवध राम जाटवर उम्र 24 साल साकिन बनसियां चौकी जूटमिल को ग्राम बनसियां स्कुल के पास में नाकाबंदी कर पकड़ा गया जिसके पास से *35 लीटर महुआ शराब* जप्त किया गया है । कल जूटमिल पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब की कार्यवाही में *कुल 108 लीटर महुआ शराब* की जप्ती की गई थी ।

थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत के नेतृत्व में ग्राम गेरवानी नदी किनारे जाने वाली मार्ग पर तुलेश्वर खुंटे पिता मैनेजर खुंटे उम्र 35 साल सा0 कौडिया थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा हा.मु. गेरवानी थाना पूंजीपथरा को 15- 15 लीटर के जरकिन में पदैल शराब लेकर आते हुये पकड़े, जिससे *30 लीटर महुआ शराब* की जप्ती की गई है । दूसरी कार्यवाही ग्राम बडगांव में बालकृष्ण धनवार पिता विष्णु प्रसाद धनवार उम्र 40 वर्ष सा0 बडगांव थाना पूंजीपथरा के घर पर मुखबीर सूचना पर की गई है । आरोपी के पास से *10 लीटर महुआ शराब* बरामद हुआ है ।

थाना चक्रधरनगर स्टाफ द्वारा मनुवापाली तिराहा MSP प्लांट रोलिंगमिल जाने का रास्ता पर सुधाकर जेना पिता हरिप्रसाद उम्र 49 वर्ष निवासी मनुवापाली थाना चक्रधरनगर को *10 लीटर महुआ शराब* के साथ पकड़ा गया है । आरोपियों पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!