छत्तीसगढ़रायगढ़

लॉक डाउन 3.0 में लापरवाही पड़ सकती है महंगी

सादी वर्दी में पुलिसवालों ने शहर के कई प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
आज से लॉक डाउन के नियमों की अनदेखी करने वाले दूकानदारों पर होगी कार्रवाई

रायगढ़। लॉक डाउन के तीसरे चरण में लोगों की सहूलियत के हिसाब से नियम व शर्तों के साथ कुछ छूट दी गई है । बगैर कारणों से भी लोग बाहर निकल रहे हैं, ऐसे लोगों द्वारा खरीददारी करते समय नियमों की अनदेखी कर निर्धारित दूरी को ध्यान नहीं किया जा रहा है और ना ही दुकानदारों द्वारा लॉक डाउन 3.0 में दिए गए नियमों का पालन किया जा रहा है । लोगों को अंदाजा नहीं है कि खतरा अभी टला नहीं है। जिम्मेदार व्यवसायियों द्वारा भी ऐसी व्यवस्था नहीं बनाई गई थी कि खरीददारी करते समय निर्धारित दूरी का पालन हो सके। कुछ दूकानदार तो इतने बेपरवाह निकले कि उन्होंने मास्क भी नहीं पहना था। इन बातों को संज्ञान में लेते हुए आज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर शहर में काफी सारे जवानों को सादे कपड़े में चिन्हांकित जगहों पर व्यवस्था देखने के लिए लगाये और इनकी रिपोर्ट एडिशनल एसपी रायगढ़ को देने निर्देशित किये।

सादे कपड़ों में लगाए गए पुलिसकर्मियों ने अपनी गोपनीय रिपोर्ट एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा को सौंप दी है। एडिशनल एसपी श्री वर्मा ने बताया कि कल पुलिस व प्रशासनिक टीम उन चिन्हांकित प्रतिष्ठानों में नजर रखेगी, इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जावेगी। एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा कल शहर के मीडिया के साथियों के साथ चर्चा में बताया गया था कि खतरा अभी टला नहीं है , लोगों को सामाजिक शारीरिक दूरी बनाए रखने का पालन करना चाहिए आवश्यक न हो तो घर से ही न निकले। लोग स्वयं अपनी नैतिक, समाजिक एवं वैधानिक जिम्मेदारियों को समझें अन्यथा जिला प्रशासन व पुलिस अपना काम करेगी ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!