
रायगढ़। 01 मई मजदूर दिवस के अवसर पर रायगढ़ नगर निगम ने 20 से अधिक सफाई कामगारों का सम्मान किया। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाऊन के बावजूद भी नगर निगम ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल समस्या से जूझते हुए चुने हुए कर्मचारियों को सम्मानित करके उन्हें अनाज के पैकेट भी दिए।
01 मई मजदूर दिवस के अवसर पर निगम की महापौर जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार, निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता के साथ-साथ कई कांगे्रसी पार्षद तथा मेयर इन कौंसिल के सदस्यों के साथ-साथ सहयोग टीम की प्रमुख मंजु अग्रवाल भी अपनी टीम के साथ शामिल हुई। रायगढ़ नगर निगम प्रांगढ में इस सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंश का भी पूरा पालन किया गया और सभी 20 कर्मचारियों को बकायदा गुलाब, साल श्रीफल, पांच किलो अनाज तथा नगद राशि का लिफाफा भी प्रदान किया गया। निगम महापौर, सभापति व आयुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच नगर निगम की सफाई कामगारों की उल्लेखनीय भूमिका रही और इस दौरान इन सभी ने पूरी मेहनत के साथ शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सर्वाधिक समय देते हुए वायरस को रोकने में सफलता हासिल की। इन सभी का यह भी कहना था कि निगम में पेयजल तथा अन्य कार्यो के लिए भी कुछ चुने हुए कर्मचारियों को इस सम्मान में शामिल करने का मकसद यह भी था कि मजदूर दिवस के अवसर पर उनके विशेष योगदान को देखते हुए सम्मानित किया जाए। लॉकडाऊन के चलते सोशल डिस्टेंश का ध्यान रखने के बावजूद मजदूर दिवस पर बड़े समारोह से बचने के लिए इस प्रकार का सम्मान समारोह निगम के सभी पदाधिकारियों के लिए एक यादगार सम्मान समारोह था।



