छत्तीसगढ़रायगढ़

राज्य स्तरीय ऑनलाइन शतरंज स्पर्धा में परख चावड़ा बने विजेता

रायगढ़ । कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ प्रादेशिक युवा मंडल समाज सेवा के साथ ही लॉकडाउन में अपने समाज के सभी सदस्यों के समय के सदुपयोग हेतु विभिन्न ऑनलाइन स्पर्धा का आयोजन कर रहा है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रादेशिक युवा मंडल द्वारा प्रदेश के सर्व आयु वर्ग हेतु खेल प्रभारी अरुणा चौहान, हिमांशु वेगड़ व आयोजन प्रभारी तुषार चौहान व अमित परमार के नेतृत्व में राज्यस्तरीय ऑनलाइन शतरंज स्पर्धा का एक नया व अनोखा आयोजन किया गया। जिसमें रायगढ़ के परख चावड़ा ने प्रथम डोंगरगढ़ के दिवेश यादव ने द्वितीय व रायपुर के विपिन टॉक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शतरंज स्पर्धा का आयोजन लीचेस एप्लिकेशन के द्वारा किया गया। सबसे पहले आयोजकों द्वारा प्रतिभागियों की एंट्री प्रदेश के विभिन्न जिलों से ली गई। जिसमें कुल 42 प्रतिभागियो की एंट्री आई, एंट्री आने के पश्चात सभी खिलाडिय़ो का एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया गया। जिसमें खेल के नियमों की संपूर्ण जानकारी उस ग्रुप के माध्यम से खिलाडिय़ों को दी गई। खेल में किसी तरह की तकलीफ न हो, इसलिए आयोजक मंडल ने 2 दिन सभी 42 प्रतिभागियों के बीच प्रैक्टिक्स मैच का आयोजन भी किया। जब सभी प्रतिभागी इससे संतुष्ट हुए तब टूर्नामेंट का फाइनल राउंड का आयोजन किया गया। जिसमे एप्लिकेशन के माध्यम से सभी प्रतिभागी पूरे 1 घंटे तक एक दूसरे से मैच खेलते रहे व अंत मे सबसे ज्यादा अंक अर्जित करने वाले खिलाड़ी विजेता घोषित हुए।

इस खेल में प्रथम परख चावड़ा रायगढ़, द्वितीय – दिवेश यादव डोंगरगढ़, तृतीय- विपिन टाँक रायपुर विजेता बने। इस तरह के अनोखे आयोजन हेतु विजेता परख कहते है कि यह एक सार्थक पहल हुई है। जहां लॉकडाउन में युवा वर्ग अपना समय कैसे व्यतीत करे, ये सोचता है। इसमें समाज के सभी सदस्यों हेतु इस तरह का आयोजन सभी का समय का सदुपयोग करने का एक साधन है और राय स्तर के खिलाडिय़ों के साथ खेल के बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

इस आयोजन के समापन के पश्चात विजेताओं को आयोजक मंडल द्वारा घोषित इनामी राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। साथ ही भरत चावड़ा रायपुर द्वारा तीनो विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ प्रादेशिक युवामण्डल मंडल अध्यक्ष ने इस आयोजन की सफलता हेतु सभी प्रतिभागियों, विजेताओं व अपनी टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया साथ ही अन्य जिलों के अध्यक्षों का आयोजन को सफल बनाने में अपना अपना योगदान देने हेतु आभार व्यक्त किया और लॉकडाउन में आगे भी ऐसे ऑनलाइन आयोजन युवाओ के उत्कर्ष हेतु किये जाएंगे कहा और सभी से सहयोग की अपील की।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!