छत्तीसगढ़रायगढ़

रेंज आईजी डांगी ने ‍लिये पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ थाना,चौकी प्रभारियों की मीटिंग…

रायगढ़। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर रतनलाल डांगी द्वारा आज पुलिस कन्ट्रोल रूम रायगढ़ में जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक लिया गया। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा 20 मार्च की स्थिति में थाना, चौकी में लंबित अपराध, शिकायतों, जप्ती माल, चरित्र सत्यापन आदि से अवगत कराया गया जिसके बाद आईजीपी श्री डांगी द्वारा राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारियों से लंबित के कारणों की जानकारी लेकर उनके निकाल के संबंध में प्रभारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

क्राईम मीटिंग में रेंज आईजी डांगी द्वारा बताया गया कि विधानसभा सत्र के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री का सभी 90 विधानसभा क्षेत्र का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ 31 मार्च तक लंबित प्रकरणों एवं विशेषकर शिकायतों, पासपोर्ट वैरीफिकेशन, चरित्र सत्यापन, महिला संबंधी अपराध, पीड़ित क्षतिपूर्ति, SC/ST एक्ट के प्रकरणों का निकाल किया जावें । उन्होंने पब्लिक को उनकी शिकायतों, वैरीफिकेशन जैसे कार्यों के लिये अनावश्यक कार्यालय और थाना,चौकी का चक्कर न लगाना पड़े इसके लिये इन कार्यों का समय पर निराकरण समयसीमा के भीतर अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश दिये हैं । समीक्षा बैठक में एसपी अभिषेक मीना के मार्गदर्शन पर लगातार ओड़िशा से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस की प्रशंसा किये और आगे भी बेहतर कार्य करने के लिये प्रेरित किये । बैठक में पुलिस अधिरियों से पुलिसिंग से जुड़े विभिन्न मुदृदो पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

समीक्षा बैठक के बाद प्रेसवार्ता में डांगी द्वारा मीडिया साथी द्वारा नाबालिगों के अपराधों में संलिप्तता के संबंध में पूछे गये सवाल पर डांगी द्वारा नाबालिगों के अपराधों में बढ़ रही संलिप्तता को चिंताजनक बताया गया, वे नाबालिगों को अपराधों से दूर रखने में घर परिवार में बच्चों को दिये गये संस्कार एवं शुरूवाती समय से बच्चों पर कंट्रोल रखना तथा उनकी हर गतिविधियों पर अभिवाहक को ध्यान दिये जाने की आवश्यकता बताये, साथ ही पुलिस द्वारा स्कूल एवं वार्ड मोहल्लों में जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अपराधों के प्रति सचेत करना कहा गया।

उन्होंने समीक्षा बैठक पर सड़क दुर्घटनाओं में बाइकर्स की संख्या को बढने का कारण ओव्हर स्पीडिंग बताये । उन्होंने यातायात पुलिस को जागरूकता कार्यक्रमों का विस्तार करने के साथ,चालानी कार्यवाही को जारी रखना बताये और नागरिकगण यातायात नियमों का पालन कर स्वयं को दुर्घटना से बचाते हुए और को भी दुर्घटना से बचा सकतें हैं बताये। उन्होंने रायगढ़ पुलिस की सख्ती और चेक पोस्ट पर निगरानी से नये-नये तरीके इजाद कर रहे तस्करों पर पुलिस रोक लगाई है बताये।
वहीं मादक पदार्थों से नवयुवकों को दूर रखने की आवश्यकता बताते हुए घरों में अनुसाशन का होना आवश्यक बताये। उन्होंने रेंज में बेहतर कार्य करने वाले थाना,चौकी प्रभारियों एवं उनके सहकर्मियों को पुरस्‍कृत करना एवं जिन थाना क्षेत्र में अपराधों में वृद्धि आवेगी ऐसे प्रभारियों को सजा देना बताया गया । बैठक बाद आईजी डांगी ‍जिला जांजगीर-चाम्पा के लिये रवाना हुये हैं। अपराध समीक्षा बैठक में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, रक्षित निरीक्षक, थाना, चौकी, डीएसबी, डीसीबी, शिकायत सेल, साइबर सेल, पुलिस कंट्रोल रूम, डॉयल 112 प्रभारी, एसपी स्टेनो एवं एसपी रीडर उपस्थित थे।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!