छत्तीसगढ़

धमधा फ्लाईओवर से नीचे गिरी चलती हुई ट्रक, चार की मौत

दुर्ग । धमधा नाका फ्लाईओवर पर गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में ट्रक ने बाइक को चपेट में लिया। इस घटना में मोटर साइकिल सवार तीन युवकों सहित ट्रक चालक की मौत हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक व बाइक सवार पुल के नीचे गिर गए। मृतकों में मोटर साइकिल सवार दो युवक लुचकी पारा के रहने वाले हैं। वहीं एक मृतक युवक तकिया पारा दुर्ग का निवासी है। जबकि ट्रक चालक बालोद जिले के सिकोसा का रहने वाला है।

सूचना मिलने के बाद मोहन नगर पुलिस ने लगभग चार घंटे राहत कार्य किया। सभी के शवों को मरच्यूरी में रखवा कर हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है। घटना आधी रात के बाद होने के बावजूद किसी तरह जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मोहन नगर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार रात 12.30 बजे की बताई जा रही है। धमधा की ओर से आ रहे बाइक सवार सामने तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से भिड़ गए। टक्कर से बाइक सवार पुल से नीचे गिर गए और वहीं ट्रक भी अनियंत्रित होते हुए पुल तोड़कर नीचे गिरा। हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों के शवों के चीथड़े उड़ गए थे। पुलिस ने सभी शवों को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया है।

मोहन नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने लगभग 4 घंटे तक रेस्क्यू किया। हादसे में मृत ट्रक चालक की पहचान बालोद सिकोसा निवासी महेश बारले के रूप में हुई। वहीं इस हादसे में लुचकी पारा निवासी तौसिफ खान 26 वर्ष, तकियापारा निवासी साहिल खान 23 और लुचकी पारा निवासी मो अमन 26 वर्ष की मौत हुई। तीनों युवक एक ही मोटर साइकिल पर थे और दुर्ग की ओर जा रहे थे।

थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि पुल से नीचे गिरने के कारण चालक का शव ट्रक में ही फंसा रहा।
रात ज्यादा होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह चार बजे तक प्रयास किया गया तब जाकर ट्रक चालक महेश बारले का शव निकाला जा सका। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल हादसे का कारण पता नहीं चला है। पुलिस जांच कर रही है।

दुर्ग-भिलाई में एक दिन पहले हुए थे दो हादसों में तीन मौत

बता दें गुरुवार को पूरा दिन दुर्ग जिले के लिए हादसों वाला रहा। एक हादसा गुरुवार तड़के 2.30 बजे दुर्ग पद्मनाभपुर फ्लाई ओवर पर हुई। इसमें एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने सामने से आ रहे बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में लोकेश डहरे बाइक के साथ नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद सुबह 8 बजे खुर्सीपार के डबरा पारा तिराहे पर डम्फर ने पुरैना निवासी अश्विनी मिश्रा 30 वर्ष और उसकी मां शशि मिश्रा 50 वर्ष को टक्कर मार दी। दोनों मां-बेटे स्कूटी से जा रहे थे। ट्रांसपोर्ट नगर रोड की ओर मुड़ते समय ट्रक ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अभी इन दोनों सड़क दुघर्टना की चर्चा लोगों के जुबां से थमी भी नहीं थी कि आज एक बार फिर सड़क दुघर्टना में चार लोगों की मौत ने दुर्ग जिले को हिलाकर रख दिया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!