जिला अधिवक्ता संघ ने विशाल रैली निकाल कर एसपी को सौपा ज्ञापन
रायगढ़। अब तक मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं व तहसील कर्मियों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने लगातार तीन आरोपीत अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी कर ली है। गिरफ्तार अधिवक्ताओं के साथ गलत व्यवहार को लेकर तथा अधिवक्ता संघ के द्वारा की गई शिकायत पर इन दोनों ही मुद्दों को लेकर आज सोमवार की शाम अधिवक्तागण बड़ी संख्या में जिला सत्र न्यायालय से पैदल मार्च करते हुए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचे।
जहां अधिवक्ता संघ द्वारा निर्मित संघर्ष समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक एस पी मीणा से मुलाक़ात कर अपना पक्ष रखा।
इसके बाद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय ने मीडिया को बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार जिन अधिवक्ता साथियों की गिरफ्तारी हुई है,उनसे तथा उनके परिजनों के साथ पुलिस द्वारा अनुचित व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही थाना चक्रधरनगर में अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा के द्वारा एक लिखित शिकायत तहसीलदार सुनील अग्रवाल के ख़िलाफ़ चक्रधरनगर थाने में दी गई है उस पर अब तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। हमने पुलिस अधीक्षक को इन मुद्दों पर अवगत कराया है। जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा। बाकी राजस्व न्यायालयों में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।जिसे हम प्रदेश स्तर तक लेकर जाएंगे। अभी हमारी बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। अभी तो गिरफ्तार अधिवक्ताओं की जमानत कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। वहीं इस विवाद में गिरफ्तार हुए अधिवक्ताओं की जमानत के लिए ज़िला अधिवक्ता संघ जुटा हुआ है। उनकी जमानत हेतु आवेदन न्यायालय में लगाया गया है न्यायिक प्रक्रिया संघ के द्वारा की जा रही है। वही अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल से हुई मुलाकात को लेकर sp अभिषेक मीणा ने कहा कि वे अपनी मांग लेकर आये थे उन्हें कानून के दायरे में रह कर हरसम्भव सहयोग दिए जाने को कहा गया है।