रायगढ़। सीएमएचओ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आरोग्यम् सभाकक्ष में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय कार्यक्रम के समस्त नोडल अधिकारी के साथ समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक ली। जिसमें शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य एवं चिरायु,परिवार नियोजन, राष्ट्रीय वयोवद्व स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाधरिता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम, सिविल अस्पतालों/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में प्रदान की जाने वाली सेवाओ की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना, ब्लड बैंक एवं ब्लड स्टोरेज केंद्र, सिकलसेल कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एकीकृत निगरानी कार्यक्रम बीमारी रोकथाम, राज्य नोडल एजेंसी तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, एनएचएम अंतर्गत वित्तीय प्रगति, राष्ट्रीय कैंसर, ह्द्वयरोग, मधुमेह एवं स्ट्रोक नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम, राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों एवं विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक से हितग्राहियों को अपना द्वितीय एवं प्रीकॉशन डोज समस्त शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में जाकर अपने कोविड टीकाकरण को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है तथा कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं तैयारी संंबंधी चर्चा की गयी।
Related Articles
Check Also
Close