रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विडियो कान्फे्रेसिंग के माध्यम द्वारा रायपुर से विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि राज्य सरकार जनजातियों क्षेत्रों के आर्थिक विकास और आदिवासी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिये संचालित योजनाओं से प्रदेश के आदिवासियों के जीवन में बहुत बदलाव आ रहा है। उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों में आ रही सकारात्मक परिवर्तन तथा उनके आर्थिक विकास पर खुशी व्यक्त किया।
कलेक्टर भीम सिंह ने कलेक्टोरेट के सीजी स्वान कक्ष से विडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया। एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जितेन्द्र कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि जिले में वन क्षेत्रों में वर्षो से निवास करने वाले निवासियों को उनके द्वारा काबिज वनभूमि पर निवास, कृषि तथा सामुदायिक उपयोग हेतु 4 हजार 578 वन अधिकार पत्रों के वितरण का कार्य जिले के सभी विकासखण्डों में आज से प्रारंभ हो गया है। उल्लेखनीय है कि व्यक्तिगत वन अधिकार के तहत वन निवासियों को निवास अथवा जीविका के लिये अधिकार पत्र दिये जाते है।
ग्राम स्तर पर सामुदायिक अधिकार 3 (1) के तहत निस्तार, चारागाह, मत्स्य पालन व जलाशय, गौण वन उत्पादों के संग्रहण, सामुदायिक वन संसाधन, देव स्थल, जैव तथा सांस्कृतिक विविधता के अंतर्गत सामुदायिक वन अधिकार पत्र दिये जाते है। वहीं 3 (2) के तहत वन क्षेत्रों में विभिन्न सुविधाओं जैसे विद्यालय, औषधालय, आंगनबाड़ी, उचित मूल्य की दुकानें, विद्युत और दूरसंचार लाईने, जलापूर्ति, सामुदायिक केन्द्र इत्यादि के लिये वन अधिकार पत्र प्रदान किया जा रहा है।