
रेंगालपाली बैरियर के पास जूटमिल चौकी पुलिस ने की कार्रवाई
रायगढ़।ओडिशा से आ रही बोलेरो में भरी अवैध शराब को पुलिस ने जब्त किया है। उक्त बोलेरो में दो अलग-अलग प्लास्टिक में 480 पाउच शराब को जब्त किया गया है। यह कार्यवाही रेंगालपाली बैरियर के पास जूटमिल चौकी पुलिस ने की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 28 अगस्त की रात चौकी जूटमिल हाइवे पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा अवैध शराब तस्करी की मुखबिर से मिली सूचना पर रेंगालपाली ओडिशा बार्डर चेक पोस्ट जाकर चेक पोस्ट ड्यूटी पर तैनात आरक्षकों के साथ मार्ग पर नाकेबंदी कर संदिग्ध बोलेरो वाहन का इंतजार किया गया।
नाकेबंदी दौरान ओड़िशा की ओर से एक बोलेरो आ रही थी। इस बीच चालक को यह भनक लग गई कि चेक पोस्ट पर पुलिस बल तैनात हैं। ऐसे में चालक चेक पोस्ट से काफी दूर वाहन को छोड़ कर फरार हो गया।

पुलिस की टीम ने बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें वाहन के पीछे दो अलग अलग प्लास्टिक की बोरी में 480 पाउच महुआ शराब भरा हुआ मिला।
मौके पर महुआ शराब एवं अवैध शराब में प्रयुक्त बोलेरो को जब्त कर लिया गया है।




