छत्तीसगढ़रायगढ़

आधा दर्जन यात्री ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द,यात्री झेल रहे है परेशानी…

रायगढ़।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अलग-अलग स्टेशनों में हुए कुड़मी रेल रोको आंदोलन के चलते जहां बुधवार को दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था। गुरुवार को रैक अनुपलब्धता के कारण आधा दर्जन ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए रवाना नहीं हो सकी। जिससे अब शुक्रवार को भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में लगातार ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने के कारण रेलवे के प्रति अब लोगों में भारी आक्रोश पनपने लगा है। वहीं बुधवार को इस अंदोलन के चलते जहां राजेंद्रनगर-दुर्ग को आधे रास्ते में ही रद्द कर दिया गया, तो वहीं इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को रायगढ़ से ही वापस इतवारी के लिए रवाना किया गया था, जिसको लेकर यात्रियों ने स्टेशन में हंगामा भी मचाया था। जिसे काफी समझाईश के बाद उन्हें शांत कराया गया। साथ ही गुरुवार को भी कई ट्रेने नहीं आई, साथ ही कुछ ट्रेने घंटों लेट-लतीफी से पहुंची तो उसे डायवर्टेड रूट से रवाना किया गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पूणे से चलकर हावड़ा तक जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस को बुधवार को शाम 6 बजे रायगढ़ पहुंचना था, लेकिन लेट-लतीफी के चलते यह ट्रेन गुरुवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे रायगढ़ पहुंची, जिससे ट्रेन स्टेशन पर आते ही यात्रियों में धक्का-मुक्की की स्थिति निर्मित हो गई थी। इसके बाद गुरुवार को ऋषिकेश से चलकर पुरी तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस शाम करीब 06:30 बजे रायगढ़ पहुंची,

वहीं राजेंद्रनगर से चलकर दुर्ग तक जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रही। ऐसे में सफर करने वाले यात्रियों को या तो सफर ही रद्द करना पड़ा, या कई यात्री बस से बिलासपुर तक का सफर किया।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

इस संबंध में रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रद्द होने वाली ट्रेने में 22 सितंबर को ट्रेन नंबर 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल रद्द रहेगी, इसके साथ ही एलटीटी से चलने वाली ट्रेन नंबर18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 22 सितंबर को रद्द रहेगी। वहीं 21 सितंबर को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके साथ ही 22 सितंबर को राजेंद्र नगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी, जिससे शुक्रवार को भी रायगढ़ नहीं आएगी। ऐसे में यात्रियों को परेशान होना पडे़गा।

यात्री ट्रेनों का परिचान रद्द होने से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी बीच बीते बुधवार को अलग-अलग स्टेशनों में चल रहे आंदोलन के चलते दो ट्रेेनों को आधे रास्ते में ही रद्द कर दिया गया, तो वहीं गुरुवार को भी कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा, जिससे पूरे दिन यात्री परेशान होते नजर आए।

बुधवार को हुए रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से यात्रियों की मदद के लिए रेलवे द्वारा हेल्प डेस्क शुरू किया गया था। जिससे रायगढ़ स्टेशन में पूरे दिन यात्रियों की भीड़ देखी गई, इस दौरान यात्री अपने गंतब्य तक पहुंचने के लिए ट्रेनों का लोकेशन लेते रहे, लेकिन ट्रेन नहीं होने के कारण इनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान जो यात्री शहर के थे वे तो वापस लौट गए, लेकिन दूर-दराज से आने वाले यात्री पूरे दिन स्टेशन के प्रतिक्षालय में बैठकर ट्रेन का इंतजार करते नजर आए, जिससे बच्चे व बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!