खरसिया। शिवसेना खरसिया द्वारा शुक्रवार को सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में41+ से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया।
शिव सेना द्वारा न केवल राजनैतिक बल्कि सामाजिक व धार्मिक कार्यो को भी बढ़चढ़कर किया जाता है।
वही खरसिया के सिविल हॉस्पिटल में क्षेत्र के रहवासियों के आवश्यकता अनुरूप ब्लड बैंक खरसिया विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ शासन जिला के संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह, डॉक्टर एसएन केसरी सीएचएमओ ने ब्लड बैंक की स्वीकृति मिलने के बाद दूतगति काम भी प्रारंभ हो गया है। वही ब्लड बैंक में खून की पूर्ती भी अतिआवश्यक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सिविल हास्पिटल के डाक्टरो के सेवाभाव से प्रभावित हो शिवसेना द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ जिला अध्यक्ष अमित विश्वास (रिंकू ) ने किया। रक्तदान शिविर में बीएमओ डॉ अभिषेक पटेल,सिविल हास्पिटल प्रभारी डॉक्टर डीपी पटेल, बीपीएम सूरज पटेल , बी राजेश मानवाधिकार संगठन का विशेष सहयोग रहा। शिविर में प्रमुख रूप से अंकित सराफ (जिला उपाध्यक्ष),रिक्की विश्वास (जिला संगठन प्रभारी),यशवंत निषाद (जिला सह सचिव) पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष, राहुल मरावी (महासचिव)प्रशांत दीवान (नगर सचिव ),गप्पू,राठौर युवासेना (नगर उपाध्यक्ष)(नगरसचिव) अरुण सारथी ,संजय मरावी राहुल मरावी, नरेश गवेल ,पंकज सिदार प्रकाश लष्मीकांत गवेल ,अमन गवेल, सोनू सिदार ,शिव पटेल, ओम प्रकाश राठौर योगेश साहू लोचन महंत ,छोटू बरेठ , राजू राठौर ,छोटे साहू ,अरुण,लोचन महंत ,दीपक महंत सहित अन्य शिवसैनिक शामिल रहे।