
माता पिता का एकलौता कमाऊ पुत्र के हादसे हुए मृत्यु से परिवार जनों हाल बेहाल…
खरसिया थाना क्षेत्र के रानीसागर भुलुचुवां जंगल रास्ते में ग्राम बसनाझर के पास एक सड़क दुर्घटना की खबर मिलते थाना प्रभारी राकेश मिश्रा कि टीम मौके में पहुंचा तों क्रेशर गिट्टी से भरी ट्रेक्टर अनिमंत्रित होकर पलटी हुआ था।

हुए हादसे में ट्रेक्टर चालक आपने ही आयशर ट्रेक्टर के इंजन के नीचे दब गया था जिसे लोडर के सहायता से ट्रेक्टर के इन्जन को उठवाकर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को

खरसिया पुलिस अपने गाड़ी में लेकर सिविल हॉस्पिटल खरसिया पहुंचा जहां डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच उपरांत चालक की मौत होना बताया।
आस-पास के लोगों ने बताया कि चालक खरसिया थाना क्षेत्र के सेंद्रीपाली के अरविंद पटैल पिता खगपति पटैल का बताया गया। डाक्टर द्वारा पीएम के लिए सिविल अस्पताल खरसिया में रखवा है घटनाक्रम कि सूचना परिजनों को दिया गया है।




